कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


कारक (Case) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(51) किस वाक्य में कर्म-कारक का चिह्न आया हैं?
(A) मोहन को खाने दो।
(B) पिता ने पुत्र को बुलाया।
(C) सेठ ने नंगों को वस्त्र दिए।
(D) मैं आपकी शरण को आया हूँ।
उत्तर- (B)

(52) अपादान कारक किस वाक्य में आया है?
(A) हिमालय पहाड़ सबसे ऊँचा है।
(B) वह जाति से वैश्य हैं।
(C) लड़का छत से कूद पड़ा था।
(D) वह दया का सागर हैं।
उत्तर- (C)

(53) इनमें से किस वाक्य में 'से' चिह्न कर्त्ता के साथ हैं?
(A) वह पानी से खेलता है।
(B) मुझसे चला नहीं जाता।
(C) पेड़ से पत्ते गिरते हैं।
(D) दया से उसका ह्रदय मोम हो गया।
उत्तर- (B)

(54) कौन-सा वाक्य सम्प्रदान को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करता हैं?
(A) धोबी को कपड़े दो।
(B) भिखारी को कपड़े दो।
(C) राजू को जाने दो।
(D) ज्योति को सोने दो।
उत्तर- (B)

(55) 'वह पब्लिक के हाथों'' मारा गया' इस वाक्य में रेखांकित पद किस कारक का उदाहरण हैं?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
उत्तर- (B)

(56) राम ने रोटी खाई में कौन सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) संबंध कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (A)

(57) लोगों ने चोर को मारा कौन सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) करण कारक
(C) कर्म कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर- (C)

(58) वह कुल्हाड़ी से वृक्ष पड़ता है कारक बताइए?
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)

(59) संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध या लगाव प्रतीत हो उसे कहते हैं?
(A) अपादान कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) संबंध कारक
उत्तर- (D)

(60) अपना कार्य स्वयं करें इसमें कारक है?
(A) संबंध कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर- (A)